गोपालगंज:- पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर ग्रामीण ने कार्रवाई के लिए लगाई गुहार

0

गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सिधवनिया गांव निवासी राजू गुप्ता ने गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसपी को दिए अपने आवेदन में राजू गुप्ता ने अपने गांव के ही सूरज सिंह, राहुल कुमार गुप्ता, एवं चंदन सिंह पर आरोप लगाया है कि इन तीनों लोगों ने सार्वजनिक खलिहान में रखे उनके पुआल को गत 7 नवंबर की रात 9 बजे आग लगाकर जला दिया। उन्होंने यह पुआल अपने पशुओं के चारा के लिए रखा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने अपने आवेदन में आगे बताया है कि पुआल से आग लपटें उठती देख, उनकी मां संगीता देवी मौके पर पहुंची, और शोर-शराबा कर लोगों को इकट्ठा किया। संबंधित वारदात की सूचना तत्क्षण ही कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र को फोन द्वारा दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा आग बुझाने के लिए दमकल वाहन भेजा गया। लेकिन तब तक खलिहान में रखा सारा पुआल जलकर राख हो गया था। बकौल पीड़ित, घटना का विरोध करने पर उक्त तीनों आरोपियों ने पीड़ित को मारने व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए अपने आवेदन में आरोपियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।