गोपालगंज: थाने में पंचमुखी हनुमान मंदिर में अखंड अष्टयाम समाप्त

0

अष्टयाम का समापन थानाध्यक्ष किरण शंकर एवं पत्नी सोनू देवी ने पूर्णाहुति से की

गोपालगंज: स्थानीय थाना परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सोमवार को पूर्णाहुति के बाद सम्पन हो गया। यहअष्टयाम प्रत्येक वर्ष समस्त थाना परिवार एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है।पंचमुखी हनुमान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।पूरा थाना परिसर भक्ति मय हो गया था। थाना के कर्मियों सहित अन्य ग्रामीण भी पूजा में शामिल हुए।भंडारा का आयोजन किया गया था।जिसमे काफी संख्या में लोग शामिल हुए।वही पूजा समापन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूजा के दौरान वेदी पर यजमान के रूप में थानाध्यक्ष किरण शंकर व उनकी पत्नी सोनू देवी बैठी थी। उनलोगों के द्वारा अष्टयाम की पूर्णाहुति की गई।अष्टयाम की पुजा आचार्य दीपक चौबे ,सुरेश पांडेय व प्रभुनाथ दुबे सहित अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से शुरू किया गया था। श्रद्धालुओं के लिए महा प्रसाद के साथ 24 घंटे भंडारा का आयोजन भी किया गया था। समापन के दौरान प्रशिक्षु एसआई राज लक्ष्मी,पप्पू कुमार, एएसआई सुनील कुमार यादव,पंकज कुमार,अनिल कुमार सिंह व चौकीदार धर्मनाथ यादव,कमलेश मांझी,अमेरिका चौधरी, सुमित कुमार,चंदन कुमार,विशाल कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी एवम ग्रामीण जनता शामिल थी।