गोपालगंज : बिना लाइसेंस के सड़क पर पशु वध

0
bakri

गोपालगंज : बिना लाइसेंस लिये एवं बगैर अनुमति के बैकुण्ठपुर व महमदपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली, हकाम, रेवतीथ, झझवा ,बाँसघट मसुरिया कोठी बाजार, खोरमपुर, डुमरिया, मीरा टोला, कृतपुरा, लक्ष्मी गंज, बखरी, धर्मबारी, पिपरा, भगवानपुर, राजापट्टी कोठी बाजार में सड़कों पर ही बकरा एवं बकरियों को काट कर बेंचा जा रहा है। इस के बावजूद भी जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन निष्क्रिय बनी हुई है। एक तरफ जहाँ राहगीरों को नाक बंद कर गुजरना पड़ता है, वंही दुकानदारों द्वारा मांस बेचने के बाद हड्डी व मांस के टुकड़े जंहा तन्हा फेंक दिए जाते हैं। जिस के चलते दुर्गन्ध व बदबू निकलती रहती है। ऐसे में पशु क्रूरता की धज्जियाँ उड़ायी जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM