गोपालगंज: पात्र डिफाल्टरों को चयनित कर कार्रवाई करें बैंक

0

बैंकर्स समिति की बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने दिया निर्देश

गोपालगंज: जिले के पंचदेवरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विकास कुमार की अध्यक्षता में बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें विभिन्न बैंकिंग योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने वहां मौजूद विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक पात्र डिफाल्टरों को चयनित करें.उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.योग्य लाभुकों को व्यवसाय व कृषि के लिए लोन देने के साथ-साथ सभी बैंकिंग योजनाओं को ससमय क्रियान्वित करने का निर्देश भी दिया गया.जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना की स्थिति के बारे में शाखा प्रबंधकों से पूछताछ की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि बैंक उपभोक्ताओं की हर संभव मदद करें. बैंककर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया कि लाभुकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दें तथा इससे लाभान्वित होने के लिए उन्हें प्रेरित करें.केसीसी देकर किसानों की मदद करें.मौके पर बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव,एसबीआइ के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार राम,सीबीआइ पंचदेवरी के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार,बीएओ राजकुमार,उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पंचदेवरी के शाखा प्रबंधक सोनू कुमार,जमुनहा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आकाश दीप, बीपीएम जीविका अशोक तिवारी सहित कई स्थानीय पदाधिकारी व बैंककर्मी मौजूद थे.