गोपालगंज: शिविर लगाकर असहायों के बीच कंबल वितरण

0

सीओ ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया उद्घाटन

गोपालगंज: ठंढ के प्रपोप को देखते हुए इंदरवा  एबादुल्लाह  पंचायत के मुखिया  सुमित्रा देवी  द्वारा सुकुलवा सामुदायिक भवन पर शिविर लगाकर असहाय एवं गरीब जरूरत मंदो के बीच कंबल का वितरण रविवार को किया गया। इसके लिए सामुदायिक भवन पर तीन काउंटर बनाए गए थे। पहले काउंटर पर वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 और 10 , दूसरे काउंटर पर वार्ड संख्या 5, 6, 7, 8 और 9  व तीसरे काउंटर पर वार्ड संख्या 11, 12, 13, 14, 15 और 16 पर जरूरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण के पहले सीओ गंगेश झा, बीसीओ दीपक कुमार , मुखिया सुमित्रा देवी, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा व पैक्स अध्यक्ष इमामुल हक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि समाज की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि वार्ड एक से सोलह वार्डो के बीच 2000,जरूरत मंदो एवं असहाय गरीबों के बीच के कम्बल का वितरण किया गया। इसके साथ ही  सभी वार्ड सदस्यों को शाल देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर मुखिया ने कहा की पंचायत में नाला, जल बिजली धार्मिक स्थल के सौन्दरीय करण किया जा रहा है।मैं अपने पंचायत के हर क्षेत्रों में पंचायत निधि से विकास का कार्य  कर रही हूं। कम्बल वितरण के दौरान सीआई अजित कुमार सिंह,रामबचन प्रसाद,दिनेश पांडेय, आयशा खातून, एकबाल हुसैन, हीरालाल प्रसाद ,खुर्शेद आलम,रामजीत प्रसाद गोंड व शैलेश कुमार  सहित वार्ड सदस्य एवम ग्रामीण मौजूद थे।