गोपालगंज: नेपाल से स्मग्लिंग कर हरियाणा ले जाई जा रही 7 करोड़ की चरस बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार

0

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में तस्करों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर 37 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है. यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास की गयी. गिरफ्तार तस्कर का नाम शिव कुमार है जो हरियाणा के हिसार जिला के हासी थाना क्षेत्र के विडफॉर्म गांव का रहने वाला है. पुलिस पकड़े गये तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जा रहा है कि वैगन आर कार में नेपाल से चरस को तस्करी कर हरियाणा ले जाया जा रहा था. कुचायकोट पुलिस यूपी-बिहार की सीमा पर वाहन चेकिंग कर रही थी. वाहन जांच के दौरान पुलिस को वैगन आर कार से तकरीबन 37 किलोग्राम चरस मिली. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वो ड्राइविंग का काम करता है. पहली बार मोतिहारी के रक्सौल से 20 हजार रुपये में चरस की गाड़ी हरियाणा ले जाने का जिम्मा लिया था मगर वो पकड़ा गया.

सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य तस्कर फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुचायकोट थाना अध्यक्ष किरण शंकर के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. पुलिस को इस दौरान यह सफलता मिली. उन्होंने बताया कि नेपाल से चरस की तस्करी करने वाले पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. तस्करों के नेटवर्क को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को हरियाणा भी भेजा जायेगा.