गोपालगंज: डीसीएलआर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

0
nirikshan

गोपालगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माँझा का जांच जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश पर डी सी एलआर वीरेंद्र प्रसाद ने इमरजेंसी से लेकर आउट डोर एवम उपलब्ध मेडीसिन तथा डियूटी पर तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की जांच किये जांच के दौरान इमरजेंसी में कोइनी वेलफेयर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर परमानन्द चौधरी डियूटी पर तैनात पाए गए वही डॉक्टर सुशील कुमार पाठक ,डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर कलुमुदिन ,डॉक्टर जौहर नाजमी ,स्वास्थ्य कर्मी सावित्री कुमारी तबसुन्न नेसा राहुल कुमार अनुपस्थित पाए गए आवश्यकतानुसार माई क्रोनाजोल क्रीम असलोलिक दवा उपलब्ध नही था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसकी जानकारी देते हुए डी सी एलआर ने बताया कि आउटडोर का काउंटर चल रहा था साफ सफाई भी की गई थी परन्तु जिस तरह चाहिए उस प्रकार नही था सामान्य रूप से साफ सफाई की गयी थी ।माईक्रोनजेल क्रीम की डिमांड ज्यादा है परन्तु उपलब्ध नही पाया गया अनुपस्थित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी सहित सात लोग अनुपस्थिति पाए गए तथा दो आवश्यक मेडीसिन उपलब्ध नही था जिसके रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी आवश्यक करवाई हेतु मुझे करवाई नही करना है विभागीय निर्देशानुसार जांच कर रिपोर्ट दे देना है ।करवाई जिलाधिकारी के द्वारा की जाएगी।