गोपालगंज: जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या का निदान करें अधिकारी: डीएम

0

गोपालगंज: फुलवरिया में शुरु हुए कोविद 19 टीकाकरण के दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने संयुक्त रुप से अस्पताल परिसर में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जहां उनके साथ हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण व एसडीपीओ नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. जायजा लेने के बाद अस्पताल के विभिन्न कमरे में घूमकर निरीक्षण किया. जहां उनके साथ अस्पताल के प्रभारी डॉ राजीव रंजन कुमार, हेल्थ मैनेजर शैलेंद्र कुमार, बीसीएम सुनील कुमार के अलावे चिकित्सकों ने व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारी को जानकारियां दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधि व्यवस्था एवं साफ सफाई को देखकर जिलाधिकारी डॉक्टर चौधरी ने अस्पताल के प्रभारी को धन्यवाद दिया. साथ ही कोबिद 19 का प्रथम टीका लेनेवाले स्वास्थ कर्मी डाटा ऑपरेटर अजय कुमार का 30 मिनट तक अस्पताल में रह कर स्वास्थ के बारे में जानकारी लेने के बाद थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे. जहां डेढ़ घंटे तक रुककर भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार में आए फरियादियों का फरियाद सुनते हुए तीन बादों का निबटारा किए. वही जनता दरबार में फरियादियों का फरियाद सुन रहे अंचल पदाधिकारी हेमंत कुमार झा, थानाध्यक्ष रामबाबू राम, श्रीपुर ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार, अंचल निरीक्षक आफताब अहमद व राजस्व कर्मचारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि शनिवार के अलावे मंगलवार को भी थाना परिसर में अति आवश्यक रूप से जनता दरबार लगाकर फरियादियों का फरियाद सुनते हुए मामले का निपटारा करने का काम करेंगे.

जनता दरबार में समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी ने थाना का घंटो निरीक्षण किया. जहां विधि व्यवस्था पर विस्तृत रूप से ध्यान देने, लंबित कांडो का निबटारा करने ,वाहन जांच में तेजी लाने जैसे निर्देश जिलाधिकारी डॉक्टर चौधरी  व पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने संयुक्त रुप से थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों को दिया. वही पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी  ने एसडीओ अनिल कुमार रमण, एसडीपीओ नरेश कुमार के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन, अंचल पदाधिकारी हेमंत कुमार झा, पीओ भागीरथ प्रसाद साह के साथ के साथ घंटो विचार विमर्श किया. इसके बाद दोनों पदाधिकारी प्रस्थान कर गए।