गोपालगंज: डीएम ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक

0

गोपालगंज: समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में इस माह में अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा विशेष लोक अभियोजक एससी एसटी को निर्देश दिया गया किस अधिनियम के तहत दर्ज कराए गए मामलों का दोष सिद्धि दर नगण्य के बराबर है।अतः लोक अभियोजक इस संबंध में नियमानुसार मामलों को देखेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुल 44 प्रस्ताव में से 25 प्रथम किस्त और 10 द्वितीय किस्त एवं नौ मामलों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत की गई कुल 35 मामलों में घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।बताया गया कि हत्या के 10 मामलों में पेंशन धारियों को जनवरी माह का पेंशन भुगतान करने का निर्देश दिया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार ऐसी एसटी थानाध्यक्ष, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुख्यालय श्री आनंद कौशल, विशेष लोक अभियोजक श्री गोपी चंद्र यादव, श्री अमरेंद्र कुमार सिंह,सदस्य ललन मांझी, नरसिंह मांझी इत्यादि मौजूद रहे।