गोपालगंज: हत्या को लेकर छह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज

0
fir

गोपालगंज: थावे पुलिस ने नगर थाना के जंगलिया के वार्ड नम्बर 18 के ब्यवहार न्यायलय के अधिवक्ता लिपिक फहिमा खातून के कोर्ट परिवाद के आधार पर थाने मे छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि मैं अपनी सास और बच्चो के साथ जंगलिया में रहती हूं। थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के कुछ लोग हमारे घर पर आकर मिलाद का बहाना बनाकर हमारी सास को हरदिया लेकर चले गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

जहाँ मेरी सास आरस बीबी को गला दबाकर मार दिया गया।जिसको लेकर नगर थाना के जंगलिया के फहिमा खातून ने थावे थाना के हरदिया गांव के सदाम हुसैन, हजरत मियां,नाजरा प्रवीण, जमीला खातून और जलील मियां सहित छह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।