गोपालगंज: जमीनी विवाद में 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

0

गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर रंगदारी मांगने एवं मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। प्राप्त सूचना के अनुसार मलपुरा निवासी 52 वर्षीय शशि पर्वत ने स्थानीय थाने में आवेदन दे कर जयसौली गांव के अवधेश पांडे सहित 7 लोगों पर भूमि विवाद को लेकर मारपीट एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि उन्होंने आरोपी पक्ष से सन 1993 और 1995 में जमीन रजिस्ट्री बैनामा लिया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जमीन की रजिस्ट्री के बाद से ही, वे अब तक उस खेत में फसल उगाते रहे हैं. लेकिन विगत डेढ़ वर्ष से जैसवली निवासी अवधेश पांडे अपने पुत्रों के साथ जमीन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी पक्ष यह कह रहा है कि जिस वक्त जमीन की रजिस्ट्री हुई थी,उस वक्त जमीन के बदले बहुत कम पैसे प्राप्त हुए थे. ऐसे में आरोपियों ने पीड़ित से दस लाख रुपए रंगदारी के रूप में मांग की है। वहीं पीड़ित द्वारा उक्त राशी नहीं चुकाने पर मारपीट भी की है। स्थानीय थाने की पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच कर रही है।