गोपालगंज: नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पशुओं की कटाई जारी

0
Siwan Online banner

गोपालगंज: जिले के बैकुण्ठपुर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में इन दिनों सभी नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियो के सरक्षण में दूषित मांस की बिक्री धडल्ले से की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से कम कीमत पर बीमार पशुओँ की खरीदारी कर उसके मांस की बिक्री खुलेआम की जा जा रही है। बीमार पशुओँ के मांस खाने के कारण लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पर रह है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खासकर पशुओँ के अनुपयोगी मांस के टुकड़े इधर- उधर बिखरे रहने के कारण यंहा प्रदूष्ण भी बढ़ रहा है। सरकारी नियमानुसार मांस बिक्री के पूर्व पशुओँ की चिकित्सीय परीक्षण एवम उन पर मोहर लगाना अनिवार्य है। इसके लिए मवेशी अस्पताल के चिकित्सक एवम प्रखण्ड स्वास्थय परीक्षक की प्रतिनियुक्ति आवश्यक होती है। जिसका कार्य बूचड़खाने में काटे जाने वाले पशुओँ का परीक्षण अनुमति तथा काटे जाने वाले पशुओँ के शरीर पर अपनी उपश्थिति में मोहर लगवाना है। परंतु यंहा ये सभी नियम परिनियम फेल है और बीमार पशुओँ की कटाई धड़ल्ले से जारी है।