गोपालगंज: ट्रक से शराब की डिलीवरी करने वाला माफिया गिरफ्तार

0
giaftar

बीते 9 माह से थी पुलिस को तलाश

गोपालगंज: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजिमी पुल पर थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के द्वारा पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 9 माह से फरार चल रहे एक चर्चित शराब माफिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब माफिया की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव के शिवजी प्रसाद के बेटे रामबाबू प्रसाद के रूप में किया गया है। पिछले वर्ष 27 जुलाई को उचकागांव पुलिस द्वारा बदरजिमी बाजार से एक ट्रक शराब बरामद किया गया था। जिसमें पुलिस को 37392 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ था। मामले में गिरफ्तार आरोपी तभी से फरार चल रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद को गुप्त सूचना मिली की शराब माफिया रामबाबू प्रसाद बदरजिमी पुल से पूरब बड़हरिया थाना क्षेत्र में एक तिलक समारोह में आने वाला है। जिसके बाद पुलिस द्वारा शराब माफिया के गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बदरजिमी पुल से शराब माफिया रामबाबू प्रसाद को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया रामबाबू प्रसाद सिवान और गोपालगंज जिले में बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई कर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।