गोपालगंज: पंचायत समिति की बैठक

0

गोपालगंज: प्रखण्ड सभागार में सोमवार के दिन पंचायत समिति की सामान्य बैठक पहलीवार प्रमुख रामावती देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में वरीय पदाधिकारियो की अनुपस्थिति के कारण बैठक ज्यादा समय तक नही चल पाई। सदस्यों ने वरीय पदाधिकारियो को सदन में उपस्थित नही होने के कारण नाराजगी जाहिर की। बैठक में विदेशीटोला पंचायत के मुखिया मनीष कुमार गुप्ता ने नल जल कार्य पर अनियमितता का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री आवास का मरम्मती व राशन कार्ड में नाम जोड़ने का मामला उठाया।इसके साथ ही विदेशीटोला पंचायत के मुखिया और फुलूगनी पंचायत के मुखिया महमद कुरैश ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय विदेशीटोला , नव सृजित प्राथमिक विद्यालय राहिल पर ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलूगनी और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में शिक्षकों को विद्यालय में सही समय पर नही आने का मामला उठाया।जबकिं बीडीसी अभिमन्नु कुमार गुप्ता ने राशन में धांधली का मामला उठाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही रामचंद्रपुर के मुखिया उपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि नल जल योजना पंचायत में सुचारू रूप से काम नही कर रहा है।इसके साथ ही बंचित लोगो को राशन कार्ड और बृद्धा पेंशन बनाने की मांग की। इसके साथ ही कई सदस्यो ने सदन अपनी अपनी बातें रखी,लेकिन वरीय पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण कोई जबाब नही मिल पाया। बैठक में दो पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधि को सदन से बाहर निकाल दिया गया।बैठक के दौरान गत बैठक की संपुष्टि,स्थायी समिति का गठन और वितीय वर्ष 2022-2023 हेतु योजना के चयन हेतु चर्चा की गई।

बैठक के दौरान बीडीओ, सीओ, बीएओ, विधुत विभाग, जीविका व आगनबाड़ी पर्वेक्षिका के पदाधिकारी सहित कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थिति रहे। बैठक के दौरान सचिव सह कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, एसआई सुरेन्द्र कुमार यादव, जिलापार्षद नीलम देवी,उपप्रमुख आबिदा ख़ातून, राकेश भारती, डॉ एस के यादव, कुसुम देवी,मनकेश्वर बैठा,संजना देवी, वर्षा कुमारी,सबीना खातून, राजगिरि महतो, फैज अख्तर,पवन यादव,महमद नजीर,सविता देवी,किरण देवी सहित प्रखण्ड के मुखिया, बीडीसी आदि शामिल रहे।