गोपालगंज: लोगो को काला जार के प्रति किया जा रहा है जागरूक

0
Siwan Online News

गोपालगंज: कालाजार उन्मूलन के लेकर राष्ट्रीय स्तर की टीम एनवीबीडीसीपी के मुसव्विर जी एवं डॉ अतुल सर अतुल सर के द्वारा बैकुंठपुर अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड के स्टोर में SP मेडिसिन, हैंड पंप , लैब रजिस्टर रजिस्टर, सस्पेक्टेड रजिस्टर को बारीकी से देखा गया साथ है चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आफताब जी के उपस्थिति में कालाजार उन्मूलन के लेकर विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की गई उसमें उपस्थित जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय से कंसलटेंट अमित कुमार, विपिन कुमार केयर से आनंद, उत्कर्ष , रिजनल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर बच्चू आलम एवं अशोक सोनी उपस्थित थे साथी हि प्रखंड स्तर के कर्मचारी भी उपस्थित पाए गए बैकुण्ठपुर प्रखंड के अंतर्गत मंगलपुर गाँव एवं शायमपुर तथा सिधवलिया गांव मटौली में कालाजार मरीजों को फॉलोअप के लिए भ्रमण किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM