गोपालगंज : पंचदेवरी की महुअवा पंचायत में की गयी योजनाओं की समीक्षा

0

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने दिया कई निर्देश

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज : जिले के पंचदेवरी प्रखंड की महुअवा पंचायत में मंगलवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने नल-जल योजना व गली-नाली योजना का जायजा लिया.इस संबंध में उन्होंने ग्रामीणों से भी पूछताछ की. बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव व अन्य स्थानीय पदाधिकारियों से उन्होंने संबंधित विभागों में हुए कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी.किसानों से जुड़ी योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा तथा स्वास्थ्य को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विधिवत समीक्षा की. सभी विभागों के स्थानीय पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर एक-एक योजना के बारे में पूछताछ की गयी.

पंचायत में कौन-कौन से कार्य पूर्ण हो गये हैं और कितने अधूरे हैं,इसकी पूरी रिपोर्ट उन्होंने मांगी.साथ ही अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया.उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए.साथ ही इनका लाभ भी आम जनता को मिलना चाहिए.इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शिकायत मिलने पर संबंधित स्थानीय पदाधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.मौके प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विशाल सिंह, मुखिया विंध्याचल राम उर्फ बब्लू राम, पंचायत सचिव हरेश्वर कुंवर, अयोध्या वर्मा, बीसीओ दीपू कुमार, अनिल राम सहित कई पदाधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.