गोपालगंज: मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा चनावे में गोष्ठी आयोजित

0

गोपालगंज: विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार के दिन मंडल कारा चनावे, गोपालगंज में गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान जेल अधीक्षक अमित कुमार ने मानवाधिकार के महत्व, इसके संरक्षण तथा आम जन जीवन में उसके कार्यात्मक महत्व पर प्रकाश डाला। अधीक्षक ने बताया की मानवाधिकार आधुनिक सभ्य समाज की आधारशिला है। जिसपर आधुनिक लोक कल्याणकारी राज्य की संरचना हो सकती है। जिस समाज और संस्था में मानवाधिकार को जितना महत्व और सम्मान दिया जाएगा उतनी ही वह संस्था अपने कार्य एवं उद्देश्य में सफल हो सकती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

आज का कारा मात्र बंदी संसिमन का कार्य नहीं करता बल्कि अपने दायित्वों में बंदी सुधार कार्यों को भी समान महत्व एवं वरीयता देता है।एक तरफ़ कारा बंदी संसिमन के द्वारा समाज के मनवाधिकारों की रक्षा का प्रयत्न करता है दूसरी तरफ़ कारा, प्राथमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर बंदियों के मानवाधिकार को सशक्त करने का कार्य भी कर रहा है। इस अवसर पर जेलर श्री अखिलेश कुमार, उच्च कारा लिपिक श्री आमोद कुमार सहित सभी कारा कर्मी भी उपस्थित थे।