गोपालगंज:- अवैध शराब की भट्टी को प्रशासन द्वारा किया गया ध्वस्त

0

गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को रविवार को ध्वस्त कर दिया गया। अभियान के दौरान बरवा, इन्द्रपट्टी सहित कई गांवों में बने भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। इस क्रम में भारी मात्रा में जावा और निर्मित शराब को मौके पर ही बहा दिया गया। अभियान का नेतृत्व पुलिस सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार कर रहे थे। संजीव कुमार ने बताया कि पंद्रह दिनों में दूसरी बार पुलिस ने शराब माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते चलें कि हाल के दिनों में अवैध शराब को लेकर आये दिन छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में पंद्रह दिन पूर्व ध्वस्त किए अवैध शराब भट्ठियों को फिर से शुरू कर दिया था। ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बरवा, इन्द्रपट्टी सहित कई गांवों में बने अवैध शराब भट्ठियों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ, निर्मित देसी शराब एवं शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाले उपस्करों को जब्त किया गया तथा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।इस अभियान में 100 किलो जावा महुआ तथा करीब 50 लीटर निर्मित शराब सहित शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाले उपस्करों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के लिए पुलिस को आते देख सभी माफिया मौके से फरार हो गए।