गोपालगंज:- दो पिस्तौल व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

0

गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए चेकपोस्ट पर पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को दो पिस्तौल तथा दो जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के जगतौली में चेकपोस्ट बनाया गया है। रविवार को थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, एसआइ अमरेंद्र कुमार, विनीत विनायक, मुकेश कुमार अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ चेकपोस्ट से गुजरने वाले लोगों की जांच पड़ताल कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इसी दौरान चेकपोस्ट से गुजर रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास दो पिस्तौल तथा दो जिदा कारतूस मिला। पुलिस ने पिस्तौल, कारतूस सहित बाइक को जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित भोरे थाना क्षेत्र के घोठा गांव निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र मंटू सिंह तथा सवनहा गांव निवासी साधु भगत का पुत्र ज्योतिष कुमार हैं। दोनों के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को पुलिस भोरे थाना लेकर आयी, जहां उनसे पूछताछ की गई।