गोरेयाकोठी: कई जगहों पर जलजमाव से डेंगू के मच्छरों का खतरा बढ़ा

0
  • स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फागिंग व अन्य रोकथाम की पहल नहीं
  • जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के 22 पंचायतों में जलजमाव की समस्या किसी ना किसी गांव में बनी हुई है। जलजमाव के कारण डेंगू मच्छरों के प्रकोप का डर लोगों में बढ़ गया है। जिले में फैल रहे डेंगू के कहर को देख लोग चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव संबंधित कोई भी उपाय नहीं किया जा रहा है। लोग अपने स्तर से डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाले क्रीम, अगरबत्ती का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुबोध कुमार ने बताया कि डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के आदेश पर फागिंग मशीन व संबंधित केमिकल के आर्डर दिए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

यह उपलब्ध होते ही शीघ्र ही जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि तीन से 11 सितंबर तक कुल 22 लोगों के डेंगू की जांच की गई। निजी क्लीनिक व लैब द्वारा भी प्रतिदिन डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रखंड में अब तक किसी के डेंगू से पीड़ित होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के तीन बेड वाला एक अलग वार्ड बनाया गया है। इसके उपचार के लिए काफी मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here