गोरेयाकोठी: राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण से लौटने के बाद खुशी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी राजस्थान के उदयपुर में पांच से 26 सितंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 22 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखंड के मध्य विद्यालय गोरेयाकोठी बालक की शिक्षिका रश्मिबाला बर्णवाल सहित जिले के दो शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण में भाग लेकर लौटने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। रश्मिबाला ने बताया कि राज्य के सात शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इसमें हुसेपुर उर्दू मध्य विद्यालय की शिक्षिका पूनम तिवारी भी शामिल थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें बिहार, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम व पश्चिम बंगाल के शिक्षकों ने भाग लिया। बिहार की टीम ने इस दौरान राज्य की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया। स्कूल की शिक्षिका मीना शर्मा, रूबी कुमारी, आकांक्षा मांझी, शिक्षक संतोष कुमार समेत अन्य शिक्षकों व क्षेत्र के कई लोगों ने बधाई दी है।