भगवानपुर हाट: स्वास्थ्य कर्मियों की हुई साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस पर एक वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर तथा छह से 19 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालय में एलबेंडाजोल की दवा 22 सितंबर को खिलाई जाएगी तथा इसमें छूटे बच्चे को मापअप राउंड में 27 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालय में दवा खिलाई जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बैठक में डेंगू से बचाव के लिए आशा और आशा फैसिलेटर को प्रशिक्षक अनूप कुमार ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि डेंगू से बचाव के लिए लोग मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें ,अपने आसपास गंदगी न फैलने दें तथा जल जमाव नहीं लगने दें। किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चिकित्सक से परामर्श लें। इस मौके पर जिला समन्वयक मुकुंद कुमार, काउंसलर शुभम कुमार, आशा मालती कुंवर, ललिता देवी, विभा देवी आदि उपस्थित थीं।