तरवारा: सानी बसंतपुर महावीरी मेले में झूला टूटने से 30 से अधिक लोग घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव स्थित शहीद भगत सिंह कालेज परिसर में सोमवार की देर शाम महावीरी मेले में लगा झूला अचानक टूटकर गिर गया। इस दौरान करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि झूला की रफ्तार तेज नहीं थी इस कारण लोग आंशिक रूप से घायल हुए। घटना के बाद मेला में कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायलों में सानी बसंतपुर, बहादुरपुर समेत अन्य नजदीक के गांवों के लोग शामिल हैं। कुछ लोगों को ज्यादा चोटें भी आई हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया जबकि अधिकांश मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर निजी अस्पताल में ही कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

मिली जानकारी के अनुसार सानी बसंतपुर स्थित महावीरी मेले में लोगों की भीड़ काफी रात तक थी। लोग झूला पर बैठने के लिए कतारबद्ध थे। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस समय हादसा हुआ झूले पर करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूले में लगा बेयरिंग पुराना होकर घिस गया था। इससे झूला चलने के दौरान ही टूट गया। जिस जगह पर झूला टूटकर गिरा, वहां भी पहले से कई लोग झूला पर सवार होने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। तेज आवाज के साथ जैसे ही झूला टूटा, आसपास इकट्ठा लोग घेरे से दूरी बना लिए। गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया व एंबुलेंस को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया, लेकिन कोई भी घायल अस्पताल नहीं पहुंचा।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here