गोरेयाकोठी: राम जन्म का प्रसंग सुन भाव-विभोर हुए श्रोता

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर कला गांव में चल रहे नौ दिवसीय केसरी नंदन महायज्ञ में मंगलवार को पूजा अर्चना करने के लिए सुबह में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना तथा यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख, समृद्धि की कामना की। इस मौके पर कथावाचक प्रियंका द्विवेदी ने श्रोताओं को रामजन्म की कथा सुना भावविभोर कर दिया। कथावाचक ने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब असुरों का अत्याचार बढ़ा है, तब ईश्वर ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर असुरों का संहार किए हैं। जब धरा पर धर्म के स्थान पर अधर्म बढ़ने लगता है, तब धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर को आना पड़ता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवान राम ने भी पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की और लोगों का कल्याण किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म होते ही अयोध्या नगरी में चारों ओर खुशहाली का माहौल हो गया। राजा दशरथ के घर बधाई देने वालों की कतार लग गई। भगवान राम जन्म की कथा होने पर श्रोताओं को मिठाई वितरण किया गया। महिलाओं ने बधाई गीत गाए ओर जमकर नाच गाना किए गए। कथा में भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं की कथा का प्रसंग सुनाया। इस मौके पर श्रद्धालु द्वारा जयश्रीराम के नारे लगा माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर ओमप्रकाश दुबे, अशोक सिंह, मुख्य संयोजक यजमान श्रीनिवास प्रसाद, अशोक पंडित, मनोज प्रसाद, लालू यादव, अनिल पंडित, हंसनाथ दुबे समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।