गोरेयाकोठी: आधार पंजीकरण केंद्र बंद रहने से परेशान लोगों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र करीब एक माह से बंद होने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को केंद्र के समीप सांकेतिक प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि अगर केंद्र जल्द नहीं खुलता है या कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। केेद्र पर मौजूद संजय साह, राजनारायण साह, प्रदीप कुमार, ओम कुमार, अनिल कुमार, अभय कुमार, राजाराम कुमार समेत कई गांव के लोगों ने बताया कि केंद्र बंद रहने से आधार कार्ड सुधार, फिंगर प्रिंट, फोटो व मोबाइल नंबर अपडेट कराने में परेशानी हो रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गर्मी के बावजूद लोग रोजाना आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए केंद्र पर आते हैं और इंतजार करने के बाद वापस घर लौट जाते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आधार केंद्र का रजिस्ट्रेशन ब्लैक लिस्ट हो गया है। इन केंद्रों का रजिस्ट्रेशन राज्य स्तर पर होता है प्रक्रिया जारी है शीघ्र ही केंद्र खुलेगा।