गोरेयाकोठी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के छितौली में रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सीवान जिला परिषद का दो दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. इसमें पुन: तारकेश्वर यादव को जिला सचिव चुन लिया गया और 37 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया. सम्मेलन के दूसरा सत्र का उद्घाटन सुरेंद्र सौरभ ने किया. इसके बाद जिला सचिव ने कार्य रिपोर्ट को पेश किया. जिसे बहस के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया. सम्मेलन में तय किया गया कि वाम दलों को मिलाकर जिले के अंदर एक साथ आंदोलन शुरू किया जाए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो दिवसीय जिला सम्मेलन को संबोधित करते सुरेंद्र सौरभ ने कहा कि केंद्र की सरकार नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को छीन कर अपने फासीवादी चरित्र का परिचय दे रही है. देश महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रही है. केंद्र की मौजूदा सरकार देश के आम नागरिकों की अनदेखी कर जनता की जरूरतमंद सभी चीजों पर जीएसटी लागू कर महंगाई काफी चरम पर लाने के काम की है, बेरोजगारी की लंबी कतार लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके बावजूद देश की सरकार सबक लेने के बजाय देश को रसातल में धकेलने का कोशिश कर रही है.जिला परिषद के सदस्यों में राजेंद्र सिंह, भोला साह, गणेश सिंह, चंद्रमा सिंह, इरफान अहमद, परशुराम प्रसाद, चंद्रशेखर संह, जगदीश राम, मोहम्मद सलीम, सुरेंद्र तिवारी आदि को शामिल किया गया है.