गुठनी: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आश्रित को मिला लाभ

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में शनिवार को एक कार्यक्रम के तहत पीड़िता को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि प्रदान की गई। राशि मिलते ही पीड़िता तेनुआ मोड़ निवासी किरण बर्णवाल भावुक हो गई। पति की मौत के बाद बीमा की राशि प्राप्त करने के बाद वह रुंधे कंठ से बोली कि बीमा सबको कराना चाहिए। आज जो राशि मुझे मिली है, वह विपरीत परिस्थिति को संभालने में मददगार साबित होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीएसपी संचालक संतोष सिंह व मिनहाज सोहाग्रवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को मैरवा एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक विकास कुमार, सेव साल्यूशन के जोनल हेड अंजुम हसन, जिला प्रबंधक अफसर इमाम आदि ने संबोधित किया। मुख्य शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने कहा एसबीआइ द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत मात्र 436 रुपये सालाना प्रीमियम में दो लाख का बीमा किया जाता है, जो स्वभाविक व आकस्मिक मृत्यु दोनों में देय होता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बीमा जरूर कराना चाहिए, क्योंकि बीमा परिवार की आर्थिक क्षति की पूर्ति करने का एक महत्वपूर्ण कदम होता है और इसीलिए सरकार द्वारा बैंकर्स को बीमा करने के लिए ग्राहकों को प्रेरित करने की सलाह समय समय पर दी जाती है।