सिसवन: चैनपुर बाजार से हटेगा अतिक्रमण 20 से, काफी संख्या में पुलिस बल की रहेगी तैनाती

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन- सिवान स्टेट हाइवे 89 के चैनपुर बाजार में पथ के दोनों तरफ मुबारकपुर पुल से नयागांव तक किए गए अतिक्रमण को हटाने की तिथि प्रशासन द्वारा निश्चित कर ली गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए 20 सितंबर से 22 सितंबर तक की अवधि निर्धारित की गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ सतीश कुमार ने पथ प्रमंडल विभाग के सिवान कार्यालय से जेसीबी मशीन, भू अर्जन से संबंधित नक्शा एवं 10 मजदूर की मांग की थी, जिसे सीओ को पथ प्रमंडल विभाग ने आवश्यक चीजें उपलब्ध करा दिया है। अतिक्रमण हटाने के वक्त काफी संख्या में पुलिस बल की तैनात रहेंगे। अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना व भीषण जाम की समस्या उत्पन्न रहती है जिससे आम-आवाम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि डीएम के निर्देश पर स्थानीय सीओ सतीश कुमार व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की देखरेख में स्टेट हाईवे पर हुए अतिक्रमण को लेकर 19 मई को पथ की मापी कराई गई व अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया है। मापी के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया था। सीओ ने बताया कि सिसवन-सिवान पथ में मोरवन पुल से नयागांव तक सड़क के पूरब इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर, फल, ठेला सहित अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क की जमीन पर अतिक्रमण से दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है।

दुर्घटना को रोकने तथा भीषण जाम से मुक्ति के लिए पथ की भूमि अतिक्रमण मुक्त की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चैनपुर उच्च विद्यालय से लेकर मुबारकपुर तक पथ के जमीन में तेजी से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रखंड के सबसे बड़े एवं सबसे महत्वपूर्ण बाजार चैनपुर में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम की समस्या की मुख्य वजह सड़क के किनारे अतिक्रमण कर जगह-जगह दुकान, ठेला आदि लगाना है। इस वजह से मुख्य सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है।