सिवान: भाजयुमो की कार्यसमिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

0

परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर के चांप स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल के नेतृत्व में की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. संजय पांडेय उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर एवं दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहाकि 17 को सदर अस्पताल में फल वितरण का आयोजन किया जाएगा। 18 सितंबर को बिहार में एक ही बैनर तले सभी युवा साथी रक्तदान करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदियों से यह विचार रहा है कि जब जब देश में संकट आया है, तब तब कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एक योगदान ब्लड बैंकों में ब्लड यूनिटों की संख्या को बढ़ाना भी है ताकि समय पर जरूरतमंदों को खून की कमी नहीं हो। पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने कहा कि भगवान ने हमें किसी को जीवन देने की शक्ति नहीं दी है, लेकिन हम रक्तदान करके किसी के जीवन की रक्षा कर सकते हैं। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, जिला प्रवक्ता अभय शुक्ला, जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय, सोमिल उपाध्याय, नीतीश कुशवाहा, राजकुमार शर्मा, गोविंद बसु सहित अन्य उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here