गुठनी: टीकाकरण कार्य में गुठनी पीएचसी को मिला प्रथम स्थान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर पांच जीएनएम और एएनएम को सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले में यू विन पोर्टल पर टीकाकरण का शत-प्रतिशत डिटेल समय पर उपलब्ध कराने के लिए दिया गया है। एमओआइसी डा. शब्बीर अख्तर ने बताया कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमित चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में यह पुरस्कार मिला था जिसे पीएचसी में तैनात कर्मियों को दिया गया है। पूरे जिले में पीएचसी की इस टीम को पहला स्थान मिला है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण की जानकारी को शत- प्रतिशत अपलोड करने में गुठनी प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि इस टीम में खुशबू कुमारी, निक्की कुमारी, अंजना कुमारी, ज्योति प्रिया, विभा रानी, एएनएम पूनम सिंह और रासमुनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली समेत दर्जनों चिकित्सक व अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पीएचसी में दो दिन रहेगी पेपर लेस व्यवस्था :

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार और शुक्रवार को मरीजों के लिए पेपर लेस व्यवस्था लागू की जाएगी। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशक के पत्र के बाद यह निर्णय लिया गया है, जहां मरीजों को उनके सारे डिटेल, उनकी दवा, उनका डोज, मरीज को मेडिकल चेकअप, चिकित्सक की सलाह, दवा का विवरण सीधे मरीज के मोबाइल और पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। जानकारी को कभी भी डाउनलोड कर देखा जा सकता है। पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि इससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी और मरीज कहीं पर भी इसे ले जा सकते हैं। यह सेवा पूर्णतया आनलाइन रजिस्ट्रेशन से होगा।