गुठनी: विद्युत विभाग की लापरवाही व शार्ट सर्किट से घट रही अगलगी की घटनाएं

0

लगातार अगलगी की घटना के बाद नहीं हो रहा सुधार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी थाना क्षेत्र के बहेलिया, भगवानपुर, बेलौर, सेमाटार समेत कई गांवों में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन तार टूटकर गिरना एवं शार्ट सर्किट से अगलगी की घटनाएं घट रही हैं। इस कारण कई लोगों के घर तो कई लोगों के खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो जा रही है। इसके बावजूद विद्युत विभाग की नींद नहीं खुल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई जगह विद्युत तार ढीला होने के कारण तेज हवा में स्पार्क करता रहा है। वहीं शार्ट सर्किट से उसमें से निकली चिंगारी से अगलगी की घटना घट जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यदि विभाग इन सभी तारों को चुस्त-दुरुस्त करा दे तो इस पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के दिनों में गुठनी पावर हाउस द्वारा सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है, लेकिन 11 हजार और 33 हजार वोल्टेज की सप्लाई चालू रहती है, जिससे तेज पछुवा हवा चलने व भीषण गर्मी के कारण नंगे तारों में घर्षण होता है। इस कारण चिंगारी निकलने से आग लग जाती है। इस संबंध में जेई योगेश कुमार ने बताया कि गुठनी से पावर सप्लाई तेज हवा के कारण बंद कर दी जाती है।