गुठनी पुलिस ने पकड़ा 35 लाख का शराब

0
sharab

बड़े कंटेनर में गोदरेज के गद्दे व सोफा के बीच छुपाया गया था शराब

परवेज अख्तर/सीवान:- पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार झां के निर्देश पर गुठनी पुलिस ने श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच के दौरान रविवार अहले सुबह शराब से लोड बड़े कंटेनर को पकड़ा है. श्रीकल चेकपोस्ट प्रभारी हरिवंश यादव ने बताया वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में रविवार सुबह सघन वाहन जांच किया जा रहा था. जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश 21 नंबर का भारी वाहन कंटेनर आया तो उसे जांच के लिये रोका गया. कंटेनर के चालक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि गोदरेज की गाड़ी है मुरादाबाद से पटना जा रही है और बिल्टी दिखाया लेकिन वह काफी घबरा गया और गलत जानकारी देने लगा जिसपर शंका हुआ. शंका होने के बाद कंटेनर की विधिवत जांच की गई तो उसके अंदर गोदरेज के नये गद्दे व सोफा रखे गए थे और नीचे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब छूपाया गया था. शराब बरामद होते ही कंटेनर यूपी 21 सीएन 0815 को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक यूपी के बरेली जिला के फतेहगंज पुरकी थाना क्षेत्र के बरगमा गांव निवासी ढोंगन लाल का पुत्र बलराम सिंह है. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि जप्त कंटेनर से हरियाणा निर्मित कैसिनो अंग्रेजी शराब के 348 कार्टून बरामद किये गये है और चालक को गिरफ्तार किया किया गया है. बरामद शराब और गिरफ्तार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.बरामद शराब की कीमत 35 लाख आंकी गयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali