गुठनी: अगलगी में दो झोपड़ी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख

0

पीड़ित की पत्नी ने पांच लोगों पर लगाया झोपड़ी में आग लगाने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शुक्रवार की आग लगने से दो झोपड़ी जलकर राख हो गई। इस क्रम में झोपड़ी में रखे अनाज, कपड़ा, गैस सिलेंडर समेत करीब डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित मंटू पांडेय की पत्नी आशा देवी ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। इसमें गांव के सूरज यादव, वंशराज यादव, हंसराज यादव, तारा देवी और बबलू यादव को आरोपित किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस दिए गए आवेदन के आधार पर जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार की अल सुबह जब ग्रामीण सोए थे तभी मंटू पांडेय के घर से आग की लपट दिखाई दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते उनकी दो झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया। इस अगलगी में घर में रखे कपड़ा, अनाज, गैस सिलेंडर समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।