गुठनी: कालाजार रोकने को ले दवा का छिड़काव शुरू, प्रत्येक घरों में होगा छिड़काव

0
kalazar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार से बचाव के लिए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। कर्मियों की माने तो कालाजार जैसी बीमारी बालू मक्खी के काटने से होती है। बालू मक्खी अंधेरे स्थानों, चूहे की बिल व सूखे कचरे वाले स्थानों पर मिलती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुपरवाइजर नीरज कुमार चौबे ने बताया कि प्रत्येक घरों में दवा का छिड़काव करनी है ताकि लोगों को कालाजार बीमारी से बचाव हो सके। छिड़काव करने वाले कर्मियों में सुपरवाइजर समेत कर्मी हृदयानंद सिंह, रणविजय प्रताप सिंह उर्फ फेकू डान, तूफानी बैठा, धीरज चौबे व शहीद अफरीदी शामिल हैं। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शब्बीर अख्तर ने बताया कि कालाजार उन्मूलन के लिए अभियान चलाकर नगर पंचायत में छिड़काव कराया जा रहा है।