हसनपुरा: बाइक के चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत, कोहराम

0
  • बाइक चालक के खिलाफ दिया आवेदन
  • घटना सेमरी बगौरा मुख्य पथ व उमवि डीबी के समीप की

परवेज अख्तर/सिवान: सेमरी बगौरा मुख्य पथ व उमवि डीबी के समीप सोमवार की अहले सुबह चार बजे सड़क पर टहल रही अधेड़ महिला को अनियंत्रित बाइक ने रौंद दिया. जिससे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतका डीबी निवासी ठाकुर भगत की 55 वर्षीय पत्नी लक्ष्मीना देवी है. वहीं बाइक चालक भी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन युवक सवार थे. घटना के बाद महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गयीं. बाइक चालक भी सड़क किनारे खाड़ी में गिर कर घायल हो गया. बाइक पर बैठे अन्य युवक घटना के बाद भाग खड़े हुए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल लक्ष्मीना देवी व पकड़ी निवासी ददन प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र बाइक चालक विक्की प्रसाद को इलाज के लिए हसनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. जसके बाद उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गये. जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बाइक चालक का इलाज चल रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी रोने बिलखने लगे. चीख चीत्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया. इस मामले में मृतका के पुत्र अमरेंद्र प्रसाद ने एमएच नगर थाने में आवेदन दिया है. कहा है कि मां सोमवार की सुबह टहलने निकली थी. तभी पकड़ी निवासी ददन प्रसाद के पुत्र विक्की प्रसाद व एक अन्य ने मां को बाइक से ठोकर मार दिया. इलाज के लिए हसनपुरा अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तभी सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मां की मौत हो गयी. मृतका से एक पुत्री व दो पुत्र यथा हृदयानंद भगत, अमरेंद्र भगत तथा पुत्री में चिंता कुमारी शामिल है. सभी की शादी हो चुकी है. शव को पोस्टमार्टम होने के बाद दाह संस्कार गांव स्थित श्मशान में कर दिया गया. इस मामले में पुलिस बाइक को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.