हसनपुरा: वाराणसी से रामजानकी सह हनुमत की प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

0

24 मार्च को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का होगा शुभारंभ, तैयारी अंतिम चरण में

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा प्रखंड के भीखपुर भगवानपुर स्थित गढ़देवी स्थान परिसर में 24 मार्च से रामजानकी सह हनुमत प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ शुरू होगी। इसको लेकर बुधवार को वाराणसी से रामजानकी एवं हनुमान की प्रतिमा लाई गई, इसका श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। आयोजनकर्ता अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि यह महायज्ञ भीखपुर भगवानपुर स्थित गढ़देवी स्थान परिसर में 24 मार्च से शुरू होगी और इसकी पूर्णाहुति 30 मार्च को हवन पूजा के साथ की जाएगी। उन्होंने बताया कि अष्टधातुकालीन पत्थर से बनी भगवान रामजानकी एवं हनुमान की प्रतिमा वाराणसी लाई गई है।

उन्होंने कहा कि 24 मार्च को जलयात्रा सह शोभा यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा। उसी दिन पंचांग, पूजन, मंडप प्रवेश का कार्यक्रम होगा। वहीं 25 से 28 मार्च तक वैदिक स्तंभ पूजन, 29 मार्च को नगर भ्रमण महाआरती, 30 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति व भंडारा का आयोजन होगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। इस महायज्ञ को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, डा. रंजन सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, पंकज सिंह व अमन सिंह सहित समस्त स्थानीय ग्रामीण लगे हुए हैं।