हसनपुरा: पंचायत को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेवारी : बीडीओ

0

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा प्रखंड के गायघाट पंचायत के परती खेल मैदान के समीप सरकारी जमीन पर बने कचड़ा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन शनिवार को बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार व मुखिया सीमा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेवारी बनती है। गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। डस्टबीन में ही कचरा एकत्रित करें, ताकि स्वच्छता कर्मी उसे उठा सकें। वहीं मुखिया ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है, तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है कि कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उसे एक जगह जमा करें। इस एकत्रित किए गए कचरे की प्रोसेसिंग की जाएगी तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। सीओ ने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं, जो सीधे नहीं दिखता है। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार, जेई प्रमोद कुमार, पंचायत सचिव योगेंद्र सिंह, उप मुखिया पूजा देवी, सरपंच मोहम्मद तारिक इकबाल, मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, कार्यपालक सहायक राजकुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here