हसनपुरा: हजरत मखदूम सैयद मीर अब्दुल मलिक का सालाना उर्स की तैयारी पूरी

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुर्जुग स्थित महबूब औलिया हजरत मखदूम सैयद मीर अब्दुल मलिक के मजार का सालाना उर्स बुधवार की शाम मनाया जाएगा। इस मौके पर विविध कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध उलेमा शिरकत कर अपनी अपनी कलाम पेश करेंगे। इसके पहले सैयद मीर अब्दुल मलिक के मजार पर चिराग रौशन कर अकीदत के साथ चादरपोशी की जाएगी। वहीं चादरपोशी के बाद जलसे में मौलाना सैयद नाहिद अहमद हैदरी, फहीम रजा खान शम्सी, अहमद रजा नूरानी चतुर्वेदी, एजाज अहमद मिस्बाही, मजहर बलियावी सहित दर्जनों उलेमाओं द्वारा कलाम पेश किया जाएगा। इस मौके पर मजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस जलसे के खादिम मोहम्मद नसीरुद्दीन शाह सहित स्थानीय उर्स कमेटी के लोगों द्वारा मजार की साफ सफाई व लाइटिंग के अलावा अन्य तैयारियां की जा चुकी है। यह उर्स मुकद्दस दो दिवसीय है। बुधवार को जलसा का प्रोग्राम होगा तथा गुरुवार की रात दो गोला कव्वाली का प्रोग्राम किया जाएगा। इसमें यूपी के गाजीपुर के इश्तेयाक भारती तथा इशुपुर के विजय प्रवाज बीच मुकाबला होगा। इस उर्स मुकद्दस के मौके पर अरंडा, सेमरी, पियाउर, गायघाट, धनवती, लालनचक उसरी खुर्द, उसरी बुजुर्ग, शेखपुरा, खाजेपुर, सरैयां, निजामपुर, हसनपुरा के अलावा विभिन्न गांवों के लोग शामिल होंगे।