सिवान: एंबुलेंस चालक को किया गया गार्ड रूम में शिफ्ट, निरीक्षण के दौरान सीएस ने दिया आदेश

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सदर अस्पताल में सोमवार को सिविल सर्जन डा एके भट्ट ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गार्ड रूम का निरीक्षण संपूर्ण रूप से किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया की गार्ड रूम में एंबुलेंस चालक को शिफ्ट किया जाए. क्योंकि अस्पताल में एंबुलेस चालक को रहना अति आवश्यक हैं. मरीज को समय रहते सही जगह पर पहुंचाना एंबुलेंस चालक का काम है.ऐसे में मरीज को इधर उधर भटकना पड़ता था. अस्पताल में रहने का व्यवस्था नहीं होने के कारण चालक इधर उधर निकल जाते थे जिस कारण मरीज व परिजन को परेशानी झेलनी पड़ती थी.कई बार इमरजेंसी केश में मरीज को समय रहते इलाज नहीं होने पर मौत हो जाती है.इसलिए अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस चालक को रखना आवश्यक है.हालांकि उसी कमरे के बगल में दो अन्य कमरे हैं. जिसमें गार्ड को शिफ्ट किया गया है.साथ ही जेनरेटर चलाने वाले को भी इधर ही शिफ्ट किया जायेगा.जिससे सभी को आसानी हो जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहले रहते थे सिर्फ गार्ड

जानकारी के अनुसार इधर शुरू से ही गार्ड रूम बनाया गया था. सदर अस्पताल में हल्ला हंगामा या प्रतिदिन सुरक्षा की जिमीवारी इन्ही के कंधो पर होता है. इस कारण इमरजेंसी वार्ड से कुछ दूरी पर इन्हे शिफ्ट किया था.बिल्डिंग भी पुरानी हो गई है.मिली जानकारी के अनुसार कमरे में लगे पंखे को ज्यादा समय तक नहीं उपयोग करना है.जो लोग जिस कमरे में रहेंगे, उसे बिजली का बिल खुद भुगतान करना होगा. ऐसे में गार्ड या चालक को परेशानी बढ़ सकती है.निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के प्रबंधक एसरारुल हक सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।