हसनपुरा: बच्चों को सड़ा अंडा देने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सस्पेंड

0

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नपं हसनपुरा के छोटका टड़ीला गांव स्थित नवसृजित प्रावि में बीते दिनों बच्चों को एमडीएम परोसने के दौरान अंडा में कीड़ा मिलने के बाद हसनपुरा नियोजन इकाई ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 1026 के आलोक में दिनांक 30 मई 2023 के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका जयंती कुमारी को अविलंब निलंबित करने का आदेश दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जारी आदेश में बताया गया है कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापिका जयंती कुमारी द्वारा जानबूझकर बच्चों को सड़ा अंडा दिया गया इससे मध्याह्न भोजन योजना के भोजन की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। जहां ( नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक करवाई एवं सेवाशर्त ) नियमावली 2020 के नियम 18 के आलोक में नियोजन समिति नगर पंचायत हसनपुरा के अनुमोदन की प्रत्याशा में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। वहीं निलंबन अवधि में जयंती कुमारी को नियमानुसार मूल वेतन का 50 प्रतिशत राशि जीवन निर्वाह भत्ता के रूप में दिया जाएगा।