हसनपुरा: बैठक में बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की दी गई जानकारी

0
baithak

✒️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसडीओ रामबाबू की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में मास्टर ट्रेनर नंदन पाठक ने बीएलओ को मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई। उन्होंने नाम जोड़ने के लिए, शुद्धिकरण करने एवं मृत मतदाताओं का सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र भरने की जानकारी दी। इस क्रम में उन्हें घर-घर जाकर जानकारी हासिल करने को कहा। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2023 से वैसे मतदाता जिनकी आयु 18 हो चुकी है वैसे लोगों को विशेष कैंप के माध्यम से प्रपत्र-6 प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके लिए 12 व 13 नवंबर को मतदान केंद्रों पर शिविर का आयोजन करना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी बीएलओ को प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया। इस मौके पर सी सीओ प्रभात कुमार, बीएलओ अब्दुर्रहमान अंसारी, कमलेश कुमार राम, जमा अहमद रिजवी, प्रवीण श्रीवास्तव, बृज कुमार साह, मनोज राम, बलिराम प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, सुशील कुमार पंड़ित, सोहैल अख्तर, अमरनाथ पाठक, संजीत उपाध्याय, देवानंद कुमार, कुतुब तारा, गुलफेशा तरन्नुम, मिथलेश भगत, रिंकू कुमारी समेत रघुनाथपुर विधानसभा के 44 तथा दारौंदा विधानसभा के 73 बीएलओ शामिल थे।