प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी समेत कई हुए सम्मानित

0
samman samaroh

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के दीनदयाल नगर बड़हरिया गांव स्थित भाजपा जिला के पूर्व महामंत्री अनुरंजन मिश्र के आवास पर सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक जमील अहमद ने की। समारोह के मुख्य अतिथि गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद मैट्रिक एवं इंटर में मेधावी दर्जनों छात्र-छात्राओं, एक दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षकों, दो दर्जन समाजसेवियों को विधायक मिथलेश तिवारी और अनुरंजन मिश्रा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि शिक्षा से राष्ट्र का निर्माण होता है। हमारे देश की बेटियां और बेटे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी छात्रों को दिया जाना बहुत जरूरी है। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने कहा कि शिक्षक शिक्षा से समाज को जोड़ने और संस्कार देने का मुफ्त में काम करते हैं। सेवा समाप्त कर चुके शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।partibha samman samaroh मंच संचालन राजन पांडेय ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में भगवान दास महाराज, नेयाज अहमद, शशिकांत मिश्रा, शर्मानंद प्रसाद, शंभू यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, सावित्री कुमारी, गीता देवी, रीता कुमारी, डॉ. शाहिद खान, नसीम अख्तर,जयराम प्रसाद, उपेंद्र मिश्रा, नवल किशोर मिश्रा, भोला प्रसाद, राज किशोर प्रसाद, मुनिलाल प्रसाद, ललन दुबे, रामकुमार मिश्र,शंभू नाथ सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, बैरिस्टर सिंह, विक्रमा पंडित, विजय कुमार, आनंद सिंह, रवींद्र सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, सच्चिदानंद गिरि, विनोद तिवारी, विंदा साह सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएंएवं शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali