हसनपुरा: एफएसएल व टेक्निकल सेल से की डकैती घटना की जांच

0
  • एमएच नगर थाने में अज्ञात डकैतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
  • घटना के दूसरे दिन भी दहशत के साये में रहे गृहस्वामी

परवेज़ अख्तर/सिवान: एमएच नगर थाना के सिसवां खुर्द  मठिया निवासी व गृहस्वामी कृष्णा गिरि ने डकैती मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी  दर्ज करायी है.कहा है कि बिते शनिवार की रात पूरा परिवार के साथ खाना खाकर सो रहा था. मैं छत के उपर कमरे में सो रहा था. तभी 10:45 बजे मुझे कुछ आवाजें सुनाई दी. मैने आंगन में झांका तो देखा कि कुछ अज्ञात लोग मेरे नीचे वाले आंगन में है. उनके पास हथियार था. वे सभी नीचे वाले कमरे में लूटपाट कर रहे थे.जैसे ही मैं नीचे पहुंचा, उनमें से दो अपराधियों ने मुझे पकड़ लिया. अपराधियों की संख्या 10 से 15 थी. सभी का उम्र 30 से 35 साल थी. एक डकैत बुजुर्ग था. उनमें में कुछ हमारे परिवार के महिलाओं के साथ मारपीट व गाली गलौज दे रहे थे. फिर डकैतों ने मुझे घर के बाहर लेकर चले गये.हमारे साथ मारपीट किया. तभी सड़क की तरफ भागकर गांव में हल्ला किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुछ देर के बाद गांव वाले के जुटने के बाद लूटपाट करने के बाद गांव वालों को धमकी देते हुये सभी अपराधी पूरब दिशा में खेत की तरफ भाग गये. जब में वापस घर आया तो देखा कि गोदरेज, बक्सा तोड़कर तीन लाख का जेवर व 50 हजार का नगद सहित अन्य सामान डकैत लूट कर ले गये. मेरी पतोह शैल देवी और मेरी पत्नी प्रभावती देवी को मारपीट के दौरान चोट आयी है.वहीं घटना के दूसरे दिन एफएसएल टीम पटना के बृजबिहारी सिंह व दिनेश कुमार सिंह ने व टेक्निकल सेल के उपेंद्र कुमार सिंह ने जांच की. एफएसएल टीम के दिनेश कुमार सिंह ने  कहा कि कुछ फिगर प्रिंट प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच की जायेगी. वहीं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।