हसनपुरा: एमओ ने की सभी डीलरों के साथ बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन के नेतृत्व में क्षेत्र के संबंधित सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ एक बैठक आयोजित की. बैठक में उपस्थित पीडीएस दुकानदारों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान शिकायत करते हुए कहा कि गोदामों से पहले ही कम अनाज दिया जाता है और डीएसडी द्वारा इसमें और भी कटौती कर दी जाती है. जिससे परेशानी होती है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए एमओ ने कहा कि इस मामले में वरीय अधिकारियों से बात की जायेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

डीएसडी संचालकों को बताया गया कि सभी पीडीएस दुकान पर जाकर ही अनाज देंगे और पंजी पे स्टॉक भी चढ़ाएंगे. ऐसा नहीं करने पर संबंधित डीएसडी संचालकों पर कारवाई की जाएगी. राशन कार्ड जिसमें 20 से अधिक लाभुक ( यूनिट) हैं, उसका जांच कर सूची तैयार करने के साथ ही गलत नाम जुड़े होने पर वैसे कार्डों को रद्द करें. वैसे कार्ड जिसमें 50 प्रतिशत से कम लोगों के आधार सीडेड है, उन सभी कार्डों की जांच कर उसे सत्यापित की जाएगी. बिना आधार सीडेड कार्डों को तुरंत आधार से जोड़ें अन्यथा आने वाले समय में उन सभी कार्डों को रद्द कर दिया जाए गया. मौके पर क्षेत्र के संबंधित सभी डीलर उपस्थित रहे.