हसनपुरा: रजनपुरा में बदहाल नलकूप को ले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोग

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में मंगलवार को ग्रामीण शारदा रमण द्विवेदी के नेतृव में दर्जनों ग्रामीणों ने रजनपुरा के बदहाल नलकूप व लिफ्ट एलिगेशन को ले अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये. शारदा रमण द्विवेदी ने कहा कि हमारे रजनपुरा गांव में तीन लिफ्ट एलिगेशन बोरिंग बाण गंगा नदी में लगा है. जो हाल के दिनों में बेकार पड़ा है. दो तीन साल पहले इसकी मरमती भी हुआ है. इसमें हम सब किसानों की जमीन भी लगी है. बावजूद किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित है. किसानों की खेतों में पानी नहीं पहुंच रही है.रजनपुरा में बाण गंगा नदी में लगे तीनों नलकूप चालू कराने को ले हम सभी अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे है.  अगर हमलोगों की मांगे शीघ्र पूरी नहीं होती है. तो 12 फरवरी को आमरण अनशन करेगें.फिर 13 फरवरी को सिसवन सीवान मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन करेगें. कार्यक्रम के अंतर्गत अगर किसी तरह की घटना घटती है तो सारी जबावदेही प्रशासन की होगी. धरना में सुभम दूबे,रामरसिक दूबे, वारिस हुसैन, मनीष शर्मा,  पिंटू दूबे, रितेश साहनी, रजनीश मिश्र, पिंटू तिवारी, श्रीभगवान राम, अरबिंद दूबे, सोनू यादव, चंदेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali