हसनपुरा: मारपीट के मामले को एसडीपीओ ने किया सुपर विजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के निजामपुर में बीते 18 अप्रैल को आपसी विवाद को ले दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना का शुक्रवार को एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने सुपरविजन किया. इस दौरान एसडीपीओ श्री पांडे ने दोनों पक्षों से बारी-बारी गहन पूछताछ की. साथ ही पूरे मारपीट की घटना क्रम की जानकारी ली. गौरतलब हो कि इस मारपीट की घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुये थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक पक्ष के शेख सलमशाह ने थाने में दिये आवेदन दिया था कि घटना के दिन मैं अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी करीब आधा दर्जन गांव के ही लोगों ने अचानक एक गुट बनाकर अपने अपने हाथों में लाठी, फरसा, हॉकी, हथियार लेकर आये और जान मारने की नियत से हमला कर दिया था. वहीं दूसरे पक्ष के अलीसाज व शेख गुड्डू को भी घायल हुये थे. मौके पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार आदि पुलिस बल उपस्थित रहे.