हसनपुरा: एमएच नगर थाना का एसपी ने किया औचक निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग बाजार स्थित सिमी ज्वेलर्स नामक दुकान में 14 अगस्त की सुबह तीन बाइक सवार सात बदमाशों ने हथियार के बल पर 68 लाख के आभूषण सहित 63 हजार नकद की लूट कर ली थी। पुलिस के अनुसार इस घटना में गोपालगंज के बदमाशों की संलिप्तता है। हालांकि रविवार तक इस मामले में किसी भी बदमाश या संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इधर शनिवार की देर रात एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एमएच नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। साथ ही आपराधिक घटनाओं की समीक्षा कर गठित टीम को दिशा-निर्देश दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

मामले में एसपी ने बताया कि लूट कांड को लेकर एमएच नगर थाना का औचक निरीक्षण के बाद समीक्षा की गई। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ फिरोज आलम, मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर सहित अन्य थानाध्यक्ष शामिल थे।