हसनपुरा: एसपी ने एमएच नगर थाने का किया औचक निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने रविवार की शाम को एमएच नगर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान करीब तीन घंटों तक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी श्री सिन्हा को थाने पहुंचते ही स्थानीय पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान एसपी श्री सिन्हा ने थाने की भौतिक स्थिति का जायजा लेते रिकार्ड संधारण, सीरिसता, हाजत, मालखाना सहित थाना कार्यालय का अवलोकन करने बाद विधि व्यवस्था की जानकारी ली. थानाध्यक्ष से कहा कि सभी प्रशिक्षु एसआई से सिरिस्ता का काम लें. ताकि वे सीख सके.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसके बाद संबंधित सभी अधिकारियों से बारी-बारी बुलाकर पूछ ताछ की.थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर कहा कि मैं प्रयास में हूं कि शीघ्र ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का अधिकार मिल सके. शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया.उन्होंने अपराध पर नकेल कसने व और विधि व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी.मौके पर आंदर प्रभाग इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, रामाय सोरेन, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिन्हा, पिंकी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर राय, सुधीर साह, मुन्ना कुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.