हसनपुरा: सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर शिक्षक मरा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के जलालपुर निवासी मोहम्मद रईस अंसारी का 39 वर्षीय पुत्र नुरूलहोदा अंसारी की मौत सड़क हादसे में हो गयी। मृतक मिडिल स्कूल गायघाट में उर्दू शिक्षक के पद पर पदस्थापित था। घटना तब हुई जब वह अपने दूसरे मकान लक्ष्मीपुर सीवान से किसी कार्य के लिए हुसैनगंज थाना के गड़ार में आया था। वहीं देर रात 11 बजे के करीब सीवान लक्ष्मीपुर मकान की तरफ आंदर सीवान मुख्य मार्ग से सीवान की तरफ लौट रहा था। तभी हथौड़ा-टेड़ीघाट स्थित मुख्य मार्ग पर एक पेड़ गिरे होने के चलते बाइक लेकर टकरा गया। इस दौरान घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जहां घर वाले घटनास्थल पहुंच थाने को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गये। वहीं गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम करवाकर 10 बजे एमएचए नगर थाना के जलालपुर स्थित पैतृक गांव लाया गया गया। जैसे ही शव को घर ले आया गया, परिजन व आसपास के लोगों में कोहराम मच गया। इस दुःखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर देखी गयी। वहीं, जलालपुर स्थित कब्रिस्तान में शव का जनाज़ा पढ़ सुपुर्दे खाक किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृत शिक्षक की पत्नी व मां का रो – रोकर बुरा हाल

मृत शिक्षक की पत्नी जहां खातून मां सदीकन खातून के अलावा अन्य का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृत शिक्षक के दो बेटे अबूबकर व फारुख आलम व एक बेटी हुमैरा खातुन है। इस घटना के बाद पत्नी व बच्चों पर पहाड़ टूट पड़ा है। वह चार बहन व चार भाइयों में तीसरे नम्बर था। बहनों में आमना, सायदा, आबदा, मुन्नी हैं जबकि भाइयों में बड़ा भाई शिक्षक शमशूलजोहा अंसारी, जोहा अंसारी, मृतक नुरूलहोदा अंसारी व महमूद आलम हैं। महमूद को छोड़ सभी विवाहित हैं।

मृत शिक्षक गायघाट मिडिल स्कूल में 2016 से उर्दू शिक्षक के पद पर कार्यरत था। उसके निधन पर पूरे प्रखंड के शिक्षकों में शोक है। वहीं इस दुःखद घटना को सुन सभी स्कूलों में दो मिनट का मौन धारण कर शोक जताया गया। शोक व्यक्त करने वालों में बीईओ डॉ. राजकुमारी, शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह, जयप्रकाश पांडेय, मनीर आलम, परवेज अशरफ, कुणाल सिंह, जयराम यादव, सुशील पंडित, प्रिंस अजय, मनोज राम, कमलेश राम आदि शामिल हैं।