हसनपुरा: बीडीसी की बैठक में छाया रहा शिक्षा, राशन व केरोसिन का मुद्दा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख रुबी खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा, राशन व केरोसिन का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर बीडीओ राजेश्वर राम तथा बीपीआरओ शालू कुमारी ने बैठक में जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि के पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक की संपुष्टि, वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराई जाने वाली विभिन्न मदों की योजनाओं का चयन व अनुमोदन आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। हालांकि बैठक शुरू होते ही बिजली गुल हो गई। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की और किसी भी बैठक में विद्युत विभाग के पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने का आरोप लगाया। तेलकथू मुखिया सुरेश प्रसाद, प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव आदि ने राशन वितरण में कटौती का आरोप लगाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एमओ राजन पांडेय ने वजन की शिकायत की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही आधार सीडिंग पर जोर दिया। वहीं रजनपुरा मुखिया मुर्शीद खान ने विद्यालयों में एमडीएम में अनियमितता का सवाल उठाया। इस मौके पर बीईओ डा. राजकुमारी ने संबंधित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के आधार नंबर देने के लिए अपील की ताकि बच्चे की जानकारीअपलोड की जा सके। बैठक में विद्युत विभाग के जेई, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। इस मौके पर अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, राजस्व अधिकारी स्नेहा गुप्ता, कृषि पदाधिकारी अभय मिश्र, डा. अभय कुमार, बाल विकास से एलएस सहित मुखिया मुर्शिद खान, प्रभुनाथ यादव, सुरेश प्रसाद, इम्तियाज अहमद, नीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे।